दोस्तों आज हम बात करेंगे Byd sealion 7 इलेक्ट्रिक कार के बारे मे इस कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है यह कार 7 मार्च 2025 को बिक्री के लिए शुरू होगा यह एक प्रीमियम और डिजाइनगार कार है और इस कार में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं इस इलेक्ट्रिक कार का बैटरी बहुत ही पावरफुल दिया गया है और यह कार 567km की रेंज देता है.इस कार का डिजाइन बहुत ही शानदार दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक कार चार कलर्स में उपलब्ध है तो चालिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है पढ़े
BYD Sealion 7 के फीचर्स
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात कर तो दोस्तों इस कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट फीचर्स दिया गया है और इस कार में 1 गियरबॉक्स, ऑटोमेटिक, 19 इंच का अलॉय व्हील स्टैंडर्ड, 15.6 इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, टीपीएमएस, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डेड अप डिस्प्ले HUD, फीचर्स दिए गए है.
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे 6 वे पावर एडजेस्टेबल पैसेंजर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल जोन ड्राइवर सीट, अस्सिटेंट सिस्टम एड्स सूट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर, 4 वे पावर लम्बर एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट, फीचर्स दिए गए हैं और इसमें वेंटीलेटर फ्रंट सीट, 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, फ्रंट और रियल कोलाइजन वॉर्निग पैनोरमिक ग्लास रूफ फीचर दिए गए है.
BYD Sealion 7 के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बहुत ही शानदार और प्रीमियम लुक है यह इलेक्ट्रिक कार सील सिलेंडर के सामान की प्लेटफार्म 3.0 पर आधारित है यह कार कलर्स में उपबंध है जैसे क्रॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे कलर है यह एक उच्च प्रदर्शन वाली कार है इसमें और एयार व्हील ड्राइव RWD सिस्टम दिया गया है और इस इलेक्ट्रिक कार कि लंबाई 4.8 मीटर और इसमें 2930mm का व्हीलबेस दिया गया है.
BYD Sealion 7 के बैटरी और रेंज
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार कि बैटरी की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 82.56kwh कि बैटरी पैक दिया गया है इसमें कॉपर लिमिटेड बैट्री पैक दिया गया है और यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 567km की रेंज देती है इसमें चार डोर इलेक्ट्रिक एसयूवी है इसमें 7kw की क्षमता का चार्ज दिया गया है इन इलेक्ट्रिक कार में 390 किलोवॉट की पावर और 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है यह इलेक्ट्रिक कार 4.7 सेकंड में हि किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकती है.
BYD Sealion 7 परफॉर्मेंस
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार में 58 लीटर का प्रैंक और 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है यह कर 313bhp कि पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करती है इस कर का टॉप स्पीड 215 kmph है.
BYD Sealion 7 कीमत और उपलब्धता
दोस्तों आज हम बात करेंगे Byd सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कार के बारे में इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है यह कार डिलीवरी यानी की बिक्री के लिए 7 मार्च 2025 को यानी कि कल शुक्रवार से शुरू होगी यह कार 17 फरवरी 2025 को लांच हुई थी यह कार दो वेरिएंट में लांच हुई थी प्रीमियम और परफॉर्मेंस दोनों वेरिएंट में एक समान फीचर्स दिए गए है.
BYD Sealion 7 कि कीमत कि बात करें तो दोस्तों इस इलेक्ट्रिक कार का कीमत लगभग 48,90,000 लाख रुपया से लेकर 54,90,000 लाख रुपया तक एक्स शोरूम कीमत है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस कार को आप एक्स शोरूम से खरीद सकते हैं यह कर आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है.
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl