TVS Jupiter 110 स्कूटर भारत में 3 मार्च 2025 को लॉन्च हुई है और इस स्कूटर पर मार्च में होली का ऑफर भी दिया जा रहा है और यह स्कूटर देखने में बहुत ही शानदार और प्रीमियम लगता है इस स्कूटर में कई सारे सुविधाएं और फीचर्स दिए गए हैं और इस स्कूटर का इंजन बहुत ही पावरफुल दिया गया है और यह स्कूटर साथ कलर्स में उपबंध है और यह स्कूटर बहुत ही कम दाम में मिल रहा है तो आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी कीमत, डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है पढ़ें
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि फीचर्स
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि फीचर्स कि बात करें तो इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे एयर-फ्यूल रेश्यो, फ्यूल लेवल और स्पीड, इंजन कंट्रोल यूनिट (ईसीयू), कलर्ड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फॉलो मी हेडलैंप, और फाइंड मी’ फीचर्स दिए गए हैं और किसी स्कूटर में इंजन टेम्प्रेचर, इंजन के तापमान, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, वॉयस असिस्ट, 220 एमएम का डिस्क ब्रेक, 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, हजार्ड लाइट्स, और मेटल मैक्स बॉडी, टर्न सिग्नल लैंप रीसेट, एक्सटर्नल फ़्यूल फ़िलर कैप, फीचर्स दिया गया है.
TVS Jupiter 110 स्कूटर में कई सारे सुविधा दिए गए हैं जैसे इसमें थ्रॉटल रिस्पॉन्स सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कई मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और ईको फ्रेंडली और फ्यूल एफिशिएंट, सुविधा दिया गया है और इस स्कूटर में दो लीटर का ग्लोव बॉक्स और बैग हुक, डिस्टेंस टू एंपटी, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, पियानो ब्लैक फिनिश, और डबल हेलमेट रखने की जगह, ट्यूबलेस टायर, ऑटो कट टर्न इंडिकेटर, जैसे सुविधा दिया गया है.
TVS Jupiter 110 स्कूटर डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर का डिजाइन बहुत ही शानदार और प्रीमियम लुक है और यह स्कूटर CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और यह स्कूटर सात रंगों में उपलब्ध है जैसे स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, और लूनर व्हाइट ग्लॉस, मेटियोर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, ट्विलाइट पर्पल कलर्स है जो कि इस स्कूटर को और भी खास बनाता है और इस स्कूटर में कॉल एंड एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिया गया है.
TVS Jupiter 110 स्कूटर इंजन
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में बहुत ही पावरफुल इंजन है इस स्कूटर में 113.3 cc BS6-2.0 लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन 8.02 PS पावर और 9.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें इमरजेंसी ब्रेक वॉर्निंग है और इसमें USB पोर्ट दिया गया है.
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि परफॉर्मेंस
TVS Jupiter 110 स्कूटर OBD2 नियमों का पालन करता है और यह स्कूटर एआरएआई माइलेज 53 kmpl देने की क्षमता रखती है और इस स्कूटर का औसत 49 kmpl है और इसमें टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और मोनोशॉक शामिल है और इस स्कूटर का टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और इस स्कूटर का एक बड़ा अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है और इस स्कूटर को आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक ड्राइविंग कर सकते है.
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि कीमत और ऑफर देखें
TVS Jupiter 110 स्कूटर कि कीमत कि बात करें तो दोस्तों इस स्कूटर का कीमत लगभग 76,691 हजार रुपए (एक्स शोरूम) कीमत है और यह स्कूटर भारत में 3 मार्च 2025 को लांच हुई थी इस स्कूटर पर मार्च 2025 में ही होली का ऑफर दिया जा रहा है अगर यह स्कूटर आपको पसंद आए तो इसे आप खरीद सकते हैं यह स्कूटर आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है और यह स्कूटर चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसका कीमत इस प्रकार है पहला ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत – 76,691 रुपये और दूसरा ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत – 83,541 रुपये और तीसर ड्रम एसएक्ससी वेरिएंट की कीमत – 87,091 रुपये और चौथा डिस्क एसएक्ससी वेरिएंट की कीमत – 90,016 रुपये है.
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl