Lava Pro watch x एक नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टवॉच उपयोगिता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है इसमें 360 फिटनेस सूट डाला गया है जिसमें बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग,HRV ट्रेकिंग और VO2 MAX जैसी कई सुविधाएं दिया गया है इसकी तीन स्ट्रैप वेरिएंट स्मार्टवॉच में आती है इसका सेल 21 फरवरी 2025 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी आप चाहे तो इस स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं
Lava Pro watch x फीचर्स
Lava Pro watch x की फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत ही शानदार है और इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई हैं और इसमें बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग,HRV टेकिंग सुविधा दिया गया है यह अपने प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा स्मार्टफोन में फीचर दिया गया है
Lava Pro watch x डिस्प्ले और डिजाइन
Lava Pro watch x कि डिस्प्ले का बात करें तो इसका डिस्प्ले 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है है जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस और 30Hz रिफेंस रेट है और 326 ppi डिस्प्ले डेंसिटी ऑलवेज – ऑन डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है वॉच में 110 से ज्यादा कस्टमा इज़ेबल वॉच फेस दिया गया है spo2 मॉनिटरिंग मैनूअल और निरंतर दोनों मोड में उपलब्ध है इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है यह ios और एंड्रॉयड दोनों के साथ सूटेबल है प्रो वॉच एक्स में डुअल-कोर एडवांस्ड एक्शन Atd 3085c चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है बात करें इसकी बिल्ड क्वालिटी के तो इसमें अल्मुनियम एलॉय का इस्तेमाल किया गया है बैक साइड में सेंसर भी देखने को मिल जाता
Lava Pro watch x बैटरी और परफॉर्मेंस
बैटरी का बात कर तो प्रो वॉच एक्स में 300 mAh की बैटरी दी गई है कंपनी के द्वारा बैटरी बैकअप 10 दिन का क्लेम करती है इसके साथ प्रो वॉच एक्स कि बैटरी को 100% फुल चार्ज कर देने के बाद इसे और इसकी एक और खासियत है यह स्मार्ट वॉच एक घंटा में ही 100% फुल चार्ज जाता है प्रो वॉच एक्स में परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इसमें H x 3690 ppG सेंसर का इस्तेमाल किया गया है डिस्क्रिप्शन स्मार्टवॉच में आमतौर पर पाई जाती है और ब्लूटूथ के साथ इसमें आप 17 घंटे तक Gps ट्रैकिंग कर सकते है
Lava Pro watch x प्रोसेसर
Lava Pro watch x प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टवॉच का एक छोटा चिपसेट होता है जो सभी फंक्शन को कम करने में मदद करता है प्रोसेसर स्मार्ट वॉच के डिस्प्ले को कंट्रोल करता है यह ARM पर आधारित होता है प्रोसेसर पावर सेविंग मोड और बैटरी उपयोग को मैनेज करता है
Lava Pro watch x की कीमत
बात करें Lava Pro watch x कीमत की तो 4,499 रखी गई हैं यह स्मार्ट वॉच इस वॉच को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से जाकर खरीद सकते हैं लेकिन जहां तक बात की जाए ऑफलाइन स्टोर की तो अभी वहां पर उपलब्ध नहीं होगा इसलिए आप चाहे तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं
Lava Pro watch x निष्कर्ष
लावा प्रो वॉच एक बजट अनुकूल और उपयोगी स्मार्टवॉच है यह स्टाइलिश और डिजाइन आधुनिक फीचर्स के साथ आता है इसमें शानदार डिस्प्ले हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग उपयोगिताओं के लिए बेहतर है इसका डिजाइन,फीचर्स और प्रदर्शन इसे एक संपूर्ण स्मार्टवॉच बनता हैl
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl