रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 जनवरी 2025 में लॉन्च हुई है यह काफी शानदार बाइक है यह एक रोडस्टार बाइक है और यह बाइक हिमालयन 450 के पर आधारित है यह हिमालयन 450 का दूसरा मॉडल है यह बाइक शहरी सवारी और हाईवे राइटिंग दोनों के लिए अच्छा है इस बाइक में काफी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जो नीचे विस्तार से बताया गया है रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 काफी सारे कलर में मिल जाएगा और यह 17 इंच के अलॉया व्हीलस दिया गया हैl
Royal Enfield guerrilla 450 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में काफी ज्यादा फीचर्स दिए गया है जैसे इसमें एलईडी टेललैंप जिसमें इंडिकेटर्स भी शामिल है और डुअल-चैनल एबीएस, दो राइडिंग मोड-इको और परफॉर्मेंस, कंफर्टेबल सीट, फ्रंट और रियर व्हील फीचर्स दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल भी दिया गया है रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में अलग-अलग कलर देखने को मिल जाता है जैसे ब्रेव ब्लू, स्मोक सिल्वर, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक कलर में मिल जाएगा
Royal Enfield guerrilla 450 डिजाइन
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 एक प्रीमियम बाइक है इसका डिजाइन हिमालयन 450 पर आधारित है हिमालयन 450 का दूसरा मॉडल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 है यह एक रोडस्टार बाइक है यह बाइक मजबूत और स्पेशल डिजाइन बनाया गया है इसका डिजाइन गोल एलईडी हेडलाइट और कॉम्पैक्ट रियल डिजाइन किया गया है और 17 इंच के अलॉया व्हीलस दिया गया है इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है
Royal Enfield guerrilla 450 इंजन और परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में 452cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 39.47bhp पावर और 40 Nm हॉर्स का पावर जेनरेट करता है इसका टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा तक जाता है इस बाइक में डुअल चैनल एब्स सिस्टम का सपोर्ट भी दिया जा गया है बात करें इस बाइक की वजन की तो 185 किलोग्राम दिया गया है साथ में 11लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है

दोस्तों बात करें इस मोटरसाइकिल माइलेज की तो आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है इसके अलावा इस मोटरसाइकिल टोटल 11 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ में आता है
Royal Enfield guerrilla 450 कीमत और लॉन्च करने का समय
रॉयल एनफील्ड गोरिला 450 की कीमत मात्र 2.39 लाख से लेकर 2.54 तक के बीच हो सकता है यह बाइक जनवरी 2025 में लॉन्च हो गई हो गई थी है यह काफी शानदार बाइक है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इससे आप (एक्स शोरूम) या ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैंl
Royal Enfield guerrilla 450 निष्कर्ष
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 एक बेहतरीन बाइक हो सकता है जो एडवेंचर और स्ट्रीट राइडिंग करते हैं उनके लिए अच्छा हो सकता है इसकी मजबूती और डिजाइन इसे एक शानदार और प्रीमियम लुक देता है यह बाइक हिमालयन 450 पर आधारित है परंतु इसका डिजाइन और परफॉर्मेंस इसे शहरी इलाकों में बेहतरीन बनता है यह बाइक नई तकनीक और स्टाइलिश के साथ आता है जो इसे खास और मजबूत बनाता है आप यदि आप चाहे तो इस बाइक की तरफ जा सकते हैंl
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl