इंफिनिक्स नोट 50 सीरीज अगले महीने लॉन्च किया जाएगा कंपनियों ने इंडोनेशिया में इंफिनिक्स नोट 50 सीरीज को मार्च महीने से पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है 3 मार्च 2025 को लॉन्च हो रहे हैं ने इसे दो वेरिएंट में इंफिनिक्स नोट 50 और इंफिनिक्स नोट 50 प्रो शामिल होगा और इस स्मार्टफोन में आई टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है.
Infinix Note 50 Display
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 inch Amoled स्क्रीन फुल HD+ डिस्प्ले होगा इसका 144 रिफ्रेश रेट का मिलेगा और इसमें 3D curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ में इन डिस्पले फिंगर अपिंग सेंसर एंड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगा
infinix Note 50 की डिजाइन का बात करें तो यह स्मार्टफोन काफी शानदार और डिजाइन का लुक वाला फोन है इस सीरीज में कंपनी IP65 रेटिंग दे सकती है। इससे यह धूल और पानी के छीटों से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा इसमें बैक पैनल में इको लेदर फिनिश मिल सकती है।
Infinix Note 50 camera
इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात अगर करें तो इसमें 108mP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है और इस स्मार्टफोन में 2mp कैमरा दिया जा सकते हैं 32 mpका सेल्फी सेंसर मिल जा सकता है 2x फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ से आप फोटो शूट कर सकते हैं और 1x और 3X पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Infinix Note रैम और स्टोरेज
बात करें स्मार्टफोन की रैम एंड स्टोरेज की तो इस फोन में 8GB,12GB रैम वाही 128GB स्टोरेज 256 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है यह फोन अपने प्राइस के हिसाब से काफी अच्छा फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है.
Infinix Note 50 battery
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी इन फोन में जो काफी बड़ा बैटरी देखने को मिल सकती है और इस बार चार्जिंग स्पीड थोड़ा सा काम कर दिया जा सकता है सिर्फ 45 वॉट का चार्जिंग में सपोर्ट करेगा और इसमें 20wका वायरलेस चार्जिंग को यह सपोर्ट करने वाला है.
Infinix Note 50 processor
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर देखने को मिल सकता है यह प्रोसेसर गेमर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है यदि आप बजट में का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
Infinix Note 50 features
Infinix Note 50 की फीचर्स का बात करें तो इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे दो-दो एलईडी लाइट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल, और इसमें आपको ड्यूल स्पीकर साउंड भी मिल सकता है जो काफी अच्छा होगा और इस स्मार्टफोन में आपको एनएफसी, डुएल बैंड, Wi-Fi मिल सकता है और इस स्मार्टफोन की मोटाई 9mm हो सकता है और इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी v5.4 मिल सकता है.
Infinix Note 50 कीमत और लॉन्च करने का समय
Infinix Note 50 की कीमत का बात करें तो दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹14,999 रुपया से ₹16,999 रुपया हो सकता है और यह स्मार्टफोन 3 मार्च 2025 को लांच होने की संभावना है और यह स्मार्टफोन आपको पसंद आए तो इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं इस फोन में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं.
Infinix Note 50 key specification
Display | 6.78inch Amoled |
Battery | 5000mAh |
Processor | Media tek helio G99 |
Ram & Rom | 8GB+128GB, 12GB+256GB |
Camera | 108mp |
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl