जैसा कि हम सब जानते हैं टाटा एक पर एक बेहतरीन गाड़ियां निकलती रहती है जो काफी ज्यादा मजबूत और काफी सारे फीचर्स के साथ लॉन्च की जाती है आज हम टाटा सफारी 2025 न्यू मॉडलफोर व्हीलरकी बात करेंगेआपको बता दे की टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी इस एसयूवी को 2025 मॉडल के नाम से लांच किया है जो पहले से काफी ज्यादा एडवांस और फीचर्स के साथ आती है यह कार देखने में काफी अच्छा लगता है.
Tata safari 2025 फीचर्स
इस कार की फीचर्स की बात करें तो इस कार में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस गाड़ी को काफी ज्यादा एडवांस और सेफ बनती है इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम,एप्पल कारप्ले और ,प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, एलईडी हेडलाइटस,मल्टीपल एयरबैगैस जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं यह सभी फीचर्स इस कार को एक प्रीमियम SUV भी बनती है.
इस कर में 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), एबीएस, रियल कोलिजन वर्निग, सीट बेल्ट वर्निग, डोर अजार वर्निग, ट्रैक्शन कंट्रोल, अलॉय व्हील, एडीएएस, पावर विंडो रियल, पावर विंडो फ्रंट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, जैसे फीचर्स दिए गए हैं
Tata safari 2025 इंजन और माइलेज
इस एसयूवी कार की इंजन की बात करें तो इस कार का इंजन बहुत ही पावरफुल दिया गया है इस कार में 1956 सीसी का इंजन दिया गया है इस कार 2.0 लीटर का टर्ब चार्ज डीजल इंजन दिया गया है जब यह कर स्टार्ट होती है तब यह 67.6 bhp का पावर और 350 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और यह कार 6 स्पीड ऑटोमेटिक या 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है और इस कार में बूट स्पेस 420 लीटर देखने को मिल जाता है यह कार 170 हॉर्सपावर तक की ताकत उत्पन्न करती है यह कार 16 किमी लीटर माइलेज देती है.
Tata Safari 2025 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस कर का डिजाइन बहुत ही अच्छा दिया गया है वर्टिकल स्टैक्ड एलइडी हेडलैंप के साथ अधिक कोणीय और घुमावदार फ्रंट एंड है यह कार 7 कलर्स में देखने को मिल सकता है कॉस्मिक गोल्ड, गैलेटिक सफायर, स्टारडस्ट ऐसा, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर, और लूनार स्लेट में उपलब्ध हो सकता है इस कर में 19 इंच का ब्लैक अलॉय व्हील्स दिया गया है इस एसयूवी कार में फेंडर पर अस्टिल्थ ब्रांडिंग भी दी गई है.
Tata Safari 2025 परफॉर्मेंस
इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसमें वेंटीलेटेड सीट्स है, इस कार में वायरलेस एप्पल का प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट दिया गया है इस कार में 7 लोगों के बैठने का सीटर दिया गया है,इस कार टॉप स्पीड 175 किमी प्रति घंटा है जो एक मजबूत और शक्तिशाली एसयूवी के रूप में इसकी क्षमता को प्रदर्शित करता है और इस कार वजन 1825 किलोग्राम है और लंबाई 4668mm और ऊंचाई 205mmऔर चौड़ाई 1922 mm दिया गया है
Tata Safari 2025 कीमत और उपलब्धता
इस कार की कीमत पर बात करें तो दोस्तों इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपए से शुरू होती है और यह कार भारत में उपलब्ध हैअलग-अलग शहर और अलग-अलग मार्केट के अनुसार इस कार की प्राइस अलग-अलग हो सकती है यदि आप एक अपने बजट के अनुसार एक अच्छी सी SUV भी कर लेने की सोच रहा है तो यह कर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है यह कार देखने में काफी खूबसूरत लगती .है
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl