BMW C 400 GT स्कूटर 7 मार्च  को भारत में हुई लॉन्च देख दमदार फीचर्स और कीमत 

BMW C 400 GT स्कूटर बहुत ही शानदार और प्रीमियम लुक वाला है और यह स्कूटर 7 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च हुई थी और इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल स्पीडोमीटर फीचर्स है इस स्कूटर का इंजन बहुत ही पावरफुल दिया गया है इस स्कूटर का डिजाइन भी बहुत शानदार है और यह स्कूटर आपको दो रंगों में उपबंध है जो इस स्कूटर को और भी खास बनाता है तो आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में इसकी क्या-क्या खासियत है और इसका कीमत फीचर्स क्या है इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है पढ़े 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW C 400 GT स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, 15 इंच का ऑल-व्हील, और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, फीचर्स दिए गए हैं और इसमें क्लीन सेंसिटिव ABS प्रो, और इंजन ड्रग टॉर्क कंट्रोल MSR, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल DBC, और डायनामिक ट्रांजैक्शन कंट्रोल DTC, जैसे फीचर्स दिए गए है.

BMW C 400 GT स्कूटर में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टीएफटी स्क्रीन, और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, फीचर्स दिए गए हैं और इसके अलावा इसमें कीलेस राइट फंक्शन भी दिया गया है और इसमें राइट साइड स्टोरेज कंफर्टामेंट में 4.5 लीटर स्पेस है और इस स्कूटर में सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है.

BMW C 400 GT स्कूटर एक लेटेस्ट EU- S+ एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और यह स्कूटर कंटिन्यूअलसी वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ आता है यह स्कूटर दो रंगों में उपलब्ध है ब्लैक स्टॉर्म और डायमंड व्हाइट मेटैलिक कलर्स है और इसमें अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी 37.6 लीटर है और इसमें एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और एडजेस्टेबल टॉल वाइजर भी मिलता है और इसमें आगे की तरफ ट्विन डिस्क, पीछे की तरफ सिंगल रोटर और एबीएस दिया गया है और इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल डुअल स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है.

BMW C 400 GT स्कूटर का इंजन की बात करें तो इस स्कूटर का इंजन बहुत ही पावरफुल  है और इस स्कूटर में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है और यह इंजन 7500 आरपीएम पर 34 एचपी पावर का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 5750 आरपीएम पर 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन वॉटर कूल्ड है और यह चार स्ट्रोक इंजन है. 

BMW C 400 GT स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा है और इसमें 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह स्कूटर 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस स्कूटर की सीट की ऊंचाई 775mm है और कर्ब वजन 21 किलोग्राम है और स्कूटर की लंबाई 2210mm, और चौड़ाई 835mm, ऊंचाई 1437mm, व्हीलबेस 1565mm और इंजन ऑयल क्षमता 1.8 लीटर है और यह स्कूटर लंबी सवारी के लिए बहुत अच्छा है इसमें सि सिप्लट सीट सेटअप दिया गया है और यह स्कूटर पावर के मामले में रॉयल एनफील्ड बुलेट और क्लासिक को काफी पीछे छोड़ देता है.

BMW C 400 GT स्कूटर कि कीमत कि बात करें तो दोस्तों इस स्कूटर का शुरुआती कीमत लगभग 11,50,000 रूपया है और यह स्कूटर भारत में 7 मार्च 2025 को लॉन्च हुई थी यह स्कूटर बहुत ही शानदार है अगर यह स्कूटर आपको पसंद आए तो इसे आप शोरूम से खरीद सकते हैं यह स्कूटर आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है इस स्कूटर का डिजाइन एकदम प्रीमियम डिजाइन है.

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते  कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl

Leave a Comment