हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देना है जिससे आप इसे सही तरीके से उपयोग कर सके आई और शुरू करते हैं,और जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड कैसे आपकी वित्त जिंदगी को आसान और फायदेमंद बनाने में मदद करती है.
क्रेडिट कार्ड क्या है?
क्रेडिट कार्ड का एक पर कार्ड का पेमेंट कार्ड होता है जो बैंक के द्वारा ग्राहकों को दिया जाता है यह कार्ड आपको लिमिटेड समय के लिए कुछ पैसे उधार देता है जिससे आप उधर सीमा के अंदर खरीदारी करने या सेवाओं का भुगतान करने की सुविधा देता है,क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय जो पैसे आप खर्च करते हैं वास्तव में वह पैसा बैंक से खर्च हो रहा होता है,यदि इन पैसों का भरपाई आप समय पर नहीं करते हैं तो इन पैसे के ऊपर ब्याज लगाकर आपसे वसूला जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड आज के आधुनिक वित्त जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है क्रेडिट कार्ड से हमें बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं जैसे जैसे की कैशबैक यदि हम क्रेडिट कार्ड से कुछ शॉपिंग करते हैं या कुछ सामान खरीदते हैं तो उसे समय हमें कुछ कैशबैक मिल जाते हैं जिससे हमें काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल न करने पर यह आपके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है जैसे ज्यादा ब्याज हो जाना और ज्यादा कर्ज हो जाएl
क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं.
- रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड-(Rewards credit cards)
- बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड-(Balance Transfer credit cards)
- सिक्योर्ड क्रेडिट कार्- (Secured credit cards)
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड-( Student credit cards)
- ट्रैवल क्रेडिट कार्ड-(Travel credit cards)
- बिजनेस क्रेडिट कार्ड-(Business credit cards)
- लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड-(Low-interest credit cards)
- प्रीमियम क्रेडिट कार्ड-(Premium credit cards)
- शॉपिंग क्रेडिट कार्ड-(Shopping credit cards)
- फ्यूल क्रेडिट कार्ड-(Fuel credit cards)
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?
क्रेडिट कार्ड की ऊपर एक निश्चित राशि ही दिया जाता है जो बैंक के द्वारा क्या जाता हैयह राशि आपके क्रेडिट स्कोर और आपके वित्त इतिहास पर निर्भर करता हैl
इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपने जितना खर्च किया है वह बैंक के द्वारा हर महीने आपको एक बिल मिलता है,जिसमें आपके द्वारा किए गए सभी खर्चों का मूल्य शामिल होता है,यह राशि आपको चुकानी होती है.यदि इस राशि को चुकाने में आप ज्यादा देर करते हैं तो इस राशि के ऊपर आपको ब्याज भी देना पड़ सकता हैl
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर
क्रेडिट कार्ड :- क्रेडिट कार्ड में आप एक तरह से बैक का पैसा उधार लेकर उपयोग करते हैं जिन्हें आपको बाद में चुकाना होता है
भारत में से कई सारे क्रेडिट कार्ड है जो यदि आप कुछ खरीदने हैं या कहीं खर्च करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक दिया जाता है जिससे आपको काफी फायदे मिलते हैंlइसका यह भी फायदा है कि क्रेडिट कार्ड से कुछ गलत हो जाने परआपका पैसा सुरक्षित रहता है
डेबिट कार्ड :- क्रेडिट कार्ड में आप अपने बैंक खाते में रखे पैसे को ही इस्तेमाल कर सकते हैं आप उससे ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते
डेबिट कार्ड में बहुत कम या ना के बराबर कोई कैशबैक या प्वाइंट्स दिए जाते हैं.
सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुने?
- अपनी जरूरत को समझे
- खर्च करने की आदतें
- क्रेडिट कार्ड के प्रकार जरूर देखें
- क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क और ब्याज दर जरूर देखें
- कैशबैक ट्रैवल रिवार्ड्स ऐसे बहुत सारी जानकारी को जरूर देखें
- क्रेडिट लिमिट जरूर जान ले
- क्रेडिट कार्ड देने वाले कंपनी को ध्यान से जरूर जांच कर
- छुपे हुए नियम और शर्तों को जरूर जान ले
जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए टिप्स
अपने बजट के भीतर खर्च करें क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय अपने मानसिक बजट का ध्यान को रखकर खर्च करें
हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा मिल चुका है इसे आप लेट पेमेंट फीस से बच सकते हैं अपना क्रेडिट कार्ड का लिमिट से कम उपयोग करने का कोशिश करें कैशबैक,पॉइंट्स या माइलेज का उपयोगध्यान से करें क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल जरूरी कामों के लिए ही करें
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl
FAQ:-
क्रेडिट कार्ड क्या है?
क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जिससेआप शॉपिंग या कई और चीजों में खर्च करने के लिए उपयोग कर सकते हैं यह कार्ड कंपनी के द्वारा जारी की जाती है जो पैसे आप खर्च करते हैं वह कंपनी के होते हैं बाद में आपको उन्हें चुकाना होता है.
क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
क्रेडिट कार्ड से आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड के मदद से ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं,क्रेडिट कार्ड की मदद से आप रिवॉर्ड पॉइंट कैशबैक एयर माइल्स डिस्काउंट आदि का लाभ उठा सकते हैं,क्रेडिट कार्ड के मदद से आप यात्रा के लिए एयरलाइन टिकट होटल और कैब बुक कर सकते हैं.
सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुने?
सही क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए अपनी आई खर्च और वित्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्ड का चयन करें,अपनी जरूरत को समझे,खर्च करने की आदतें, क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क और ब्याज दर को जरूर जान ले, छुपे हुए नियम और शर्तों को जरुर पढ़ ले,क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी को ध्यान में रखकर अपना क्रेडिट कार्ड चयन करें