दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी से बढ़ रहा है। भारत में भी ऐसा हो हो रहा है। भारत (India) दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। देश में समय-समय पर दुनियाभर में नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं। पिछले कुछ समय में देश में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने तेज़ी से अपनी जगह बनाई हैं। इनमें रियलमी का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में रियलमी ने भारत में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।
Realme 12x 5G डिस्प्ले
Realme 12x 5G शानदार डिस्प्ले से करें तो कंपनी के द्वारा इसमें (6.72) इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जिसके साथ में ( 1080x2400px) रेजोल्यूशन देखने को मिलती है। वही 120Hz की शानदार रिफ्रेश रेट और 800 nits की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है।इसकी कीमत और फीचर्स को देखते हुए, यह स्मार्टफोन उन यूजर के लिए एक अच्छा साबित हो सकता है
Realme 12 x 5G बैटरी
इस स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh Li-Polymer की बैटरी देखने को आपको मिल जाती है जिसमें 45W का सुपर चार्ज आपको मिल जाता है ,आप बिना किसी चिंता के पूरे दिन फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ कुछ मिनट की चार्जिंग आप इसे लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं l
Realme 12 x 5G कैमरा
इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है जो प्राइमरी कैमरा 50mp का देखने को मिल जाता है साथ ही 2 mp डेप्थ सेंसर दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8mp फ्रंट कैमरा मिल जाता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Realme 12x 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p रिज़ॉल्यूशन पर 30fps से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।कैमरा सेटअप दिन के उजाले में अच्छी तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करती है।
Realme 12x 5G प्रोसेसर
Realme 12X 5G स्मार्टफोन के पावरफुल प्रोसेसर बैट्री पैक और चार्जर की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 plus प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ में हमें या स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है जिसमें 5000 mAh की बैट्री पैक और 45W का फास्ट चार्जर मिलता मिल जाता है जो फोन को काफी तगड़ा बनाता हैl
Realme 12x 5G कीमत
स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए realme 12X 5G बेहतर विकल्प साबित होगी। बाजार में यह स्मार्टफोन ₹18,999 की शुरुआत की कीमत पर लॉन्च किया था। परंतु अभी के समय यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹12,000 के कीमत पर मिल रही है जिस पर आपको ₹7000 का डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
realme 12x 5G Specifications
Processor | Media Tek Dimensity 6100+ |
Height | 165.6mm |
Width | 76.1mm |
Thickness | 7.69 |
Weight | 188 Grams |
Colors | Twilight purple, Woodland green, Coral red |
Waterproof | yes splash proof, Ip54 |
Ram & Rom | 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB |
FAQ:
क्या realme12x 5G वाटरप्रूफ है
नहीं realme 12x 5G फोन वाटरप्रूफ नहीं है इसमें IP54 रेटिंग है जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी के कुछ बूंद से बचा सकती है, लेकिन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं हैl
क्या realme12x 5g गेमिंग के लिए अच्छा है
हां इस फोन में आप छोटे-मोटे गेम खेल सकते हैं
Realme 12x 5G कीमत की कीमत क्या है
realme 12X 5G बेहतर विकल्प साबित होगी। बाजार में यह स्मार्टफोन ₹18,999 की शुरुआत की कीमत पर लॉन्च किया था। परंतु अभी के समय यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹12,000 के कीमत पर मिल रही हैl