- Samsung Galaxy F06 5G एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है. आज के समय में वैसे तो हमारे देश में बहुत से कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद है लेकिन आप अपने लिए एक बहुत अच्छा धमाकेदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं आपके लिए बेस्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी F06 5g स्मार्टफोन ले सकते हैं खास बात यह है कि कंपनी इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है तो अब चलिए इसके बारे में जानते हैं इसे आप फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं 20 फरवरी से सेल स्टार्ट होने वाला है.जल्दी करें
Samsung Galaxy F06 5G display & design
सबसे पहले हम बात करेंगे Samsung galaxy F06 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो बता दे की दोस्तों कंपनी ने इसमें 6.7inch (17.o2cm) HD+ डिस्प्ले का उपयोग किया गया है और इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 nits का ब्राइटनेस भी दिया गया है. इस डिस्प्ले में ( 720 x 1600px) पिक्सल एचडी प्लस डिस्पले रेजोल्यूशन भी दिया गया है अगर बात करें इस फोन की डिजाइन की तो इसमें हाइट 167.4 mm दिया गया है चौड़ाई 77.4mm और थिकनेस 8.0mm वजन 191 ग्राम्स बिल्ड मटेरियल पैक प्लास्टिक का उपयोग किया गया है.
Samsung Galaxy F06 5G camera
अगर स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो दोस्तों कैमरा क्वालिटी मामले में स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाली है क्योंकि कंपनी के द्वारा इसमें ड्यूल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमें 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा एंड 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया इसमेप्राइमरी कैमरा 8MP का दिया गया है.आप इस फोन के कैमरे से Full HD 60fps पर रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
Samsung Galaxy F06 5G features & processer
बात करें इस फोन की फीचर की तो इसमें मीडियाटेक डाइ मेंसिटी 6300 Octa core 2.4Hz के साथ दिया गया है जो 6 नैनोमीटर इसमें एंड्राइड सिस्टम v15 दिया गया है.साथ ही 4 साल की ओस अपडेट एंड 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी दिया हैं.या फोन 5G होने के साथ-साथ ही डीयू सिम का भी ऑप्शन देता है.
Samsung Galaxy F06 5G Battery
इस फोन में आपको 5000 mAh पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगी जो लंबे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फोन में 5000 mAh लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी दी गई है, जो आपको पूरे दिन की भारी उपयोग के साथ-साथ गेमिंग, स्ट्रीमिंग और अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त पावर प्रदान करती है।
इसके अलावा, Samsung Galaxy F06 5G में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे आप बैटरी को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो अपने फोन को कम से कम समय में चार्ज करना चाहते .इस फोन इस फोन में 65W का फास्ट चार्जिंग दिया गया हैं।
Samsung Galaxy F06 5G Ram &Rom
आपको बता दे कि इस फोन में 6GB Ram 128GB स्टोरेज दिया गया है आप अपने बजट के अनुसार देख सकते हैंइस फोन में जिसमें 1.5TB का एक्सपेंडेबल मेमोरी तक उपयोग कर सकते हैं.आपको बता दे कि इस फोन को 20 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होने वाला आप वहां से भी ले सकते हैं l
Samsung Galaxy F06 5g specifications
Display | 6.7inches (17.02cm) |
Ram & storage | 4GB + 128GB , 6GB +128GB |
Processor | Meditek dimensity 6300 |
Battery | 5000 mAh |
Graphics | mail-G57 mc2 |
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl