Insurance क्या है,और यह आपके जीवन में क्यों आवश्यक है?

जैसा कि हम जानते हैं आज के समय में बीमा एक हमारे जीवन के लिए अहम हिस्सा है आज के समय में अधिकांश लोगों अपने जीवन के सुरक्षा के लिए या किसी दुर्घटना से बचने के लिए बीमा का उपयोग करते हैं बीमा क्या है और यह कितने प्रकार के होता है यह हमारी कैसे मदद कर सकता है इसे डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीमा एक ऐसा व्यवस्था है जिससे एक व्यक्ति या संस्था बीमा किसी अनिश्चित घटना जैसे बीमारी संपत्ति की क्षति दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक व्यक्ति बीमा लेना आवश्यक समझता है इस से जो भी उसे व्यक्ति की छाती होती है उसमें बीमा कंपनी को ही भुगतान करना पड़ता है एक व्यक्ति बीमा कंपनी को प्रति महीने कुछ राशि  प्रीमियम के रूप में भुगतान करता है जिससे आने वाले समय में दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी उसे सुरक्षा प्रदान करती है.इसलिए यह हमारे जीवन में आवश्यक हो जाता हैl

  • जीवन बीमा क्या हैl ( life insurance)
  • स्वास्थ्य बीमा क्या lहै (Health Insurance)
  • जीवन बीमा क्या हैl ( life insurance)
  • वाहन बीमा क्या हैl (Vehicle Insurance)
  •  संपत्ति बीमा क्या हैl (Property Insurance)

जीवन बीमा एक तरह का वादा है जो एक बीमा कंपनी आपसे करती है इस में आप हर महीने या साल में एक छोटी रकम प्रीमियम के रूप में बीमा कंपनी को देते हैं अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी आपके परिवार को एक बड़ी रकम दे देती है इससे आपके परिवार को आर्थिक मदद मिल जा मिल जाते हैं और यदि आप नहीं रहते हैं तो ऐसे में वह अपने जरूरत को उस पैसे से पूरा करती हैl जीवन बीमा हम सबको लेना चाहि यह  काफी अच्छा बीमा माना जाता है यह हमारे परिवार वालों को सुरक्षा प्रदान करता हैl

स्वास्थ्य बीमा एक बार का बीमा है जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है उसे एक अच्छे हॉस्पिटल में जाना पड़ता है भर्ती होना पड़ता है जिससे काफी ज्यादा खर्च हो जाता है

इसी खर्चे को कम करने के लिए स्वास्थ्य बीमा गया था  जिस से आने वाले खर्च को काम किया जा सके जैसे हॉस्पिटल चार्ज,सर्जरी पर होने वाले खर्च दवाइयां पर होने वाले खर्च और अन्य बहुत सारे खर्चे को कवर करने मैं मदद करता है स्वास्थ बीमा कम मुख्य कार्य बीमारी या चोट के समय आर्थिक बोझ को कम करना है.

वाहन बीमा एक प्रकार का बीमा है यह बीमा उनके लिए लाभदायक हो सकता है जिनके पास गाड़ी है वह कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं यदि आपकी गाड़ी को कोई नुकसान होता है जैसे टूट जाना चोरी हो जाना प्राकृतिक आपदा या तीसरे पक्ष को हुए नुकसान के मामले यदि आपके पास वाहन बीमा है तो यहां पर हमारी बीमा कंपनी मदद करती है उस वाहन का पूरा खर्चा हमें नहीं उठना होता है वाहन बीमा से यह फायदा होता हैlभारत में वाहन बीमा अधिनियम1998 के तहत वाहन बीमा अनिवार्य हैl

यह बीमा उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जो बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं क्योंकि यह बीमा का मकसद होता है जो यात्रियों को यात्रा करने के होने वाली अनिश्चितताओं और आपदा निश्चित  से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है यह बीमा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए होता है यात्रा से संबंधित होने वाले नुकसान को कवर करता है जैसे यात्रा करते समय सामान की हानि हो जाने पर,या, फिर यात्रा रद्द हो जाने पर यह यात्रा बीमा आपकी मदद करता है.

संपत्ति बीमा यह एक प्रकार का बीमा है यह बीमा उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है जो अपना दुकान, कार्यालय या फिर गोदाम को चलते हैं यदि इन जगहों पर किसी कारण बस भूकंपआ जाता है या फिर बाढ़ आ जाता है या फिर आग लग जाता  हैया चोरी हो जाती है तो ऐसे में होने वाले नुकसान से बचने के लिए संपत्ति बीमा लिया जाता है इस बीमा का मुख्य उद्देश्य मलिक को संपत्ति की होने वाले नुकसान से बचाना है यह संपत्ति बीमा इन लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.

  • बीमा हमें होने वाले नुकसान से वित्त सुरक्षा प्रदान करता है जिस से हमें कम नुकसान उठाना पड़ता है. 
  • बीमा हमारे जोखिम को कम कर देता है जिसे हमें काफी फायदा होता है.
  • बीमा से हमें कर लाभ का भी फायदा देखने को मिलता है.
  • क्या हमें सच में बीमा की आवश्यकता हैl
  • बीमा लेते समय कौन कंपनी से बीमा ले रहे हैं इसका चयन ध्यान से करें
  • बीमा लेते समय टर्न और कंडीशन को ध्यान से पढ़ेंl
  • बीमा लेते समय प्रीमियम और कवरेज को जरूर जान ले 

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते  कि इस पोस्ट दी गई जानकारी 100% सही हैl

FAQ:

जीवन बीमा क्या है?

जीवन बीमा एक तरह का वादा है जो एक बीमा कंपनी आपसे करती है इस में आप हर महीने या साल में एक छोटी रकम प्रीमियम के रूप में बीमा कंपनी को देते हैं अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी आपके परिवार को एक बड़ी रकम दे देती हैl

जीवन बीमा कितने साल का होता है?

जीवन बीमा 5 सालों से लेकर कई सालों तक हो सकता है यह बात आप पर निर्भर करता है,कि आप किस तरह का बीमा लेना चाहते हैंl 

जीवन बीमा लेते समय क्या-क्या देखें 

1.बीमा लेते समय कौन कंपनी से बीमा ले रहे हैं इसका चयन ध्यान से करें
2.बीमा लेते समय प्रीमियम और कवरेज को जरूर जान ले
3.बीमा लेते समय टर्न और कंडीशन को ध्यान से पढ़ेंl


Leave a Comment